Dan Lok Success Story in Hindi

Dan Lok Success Story in Hindi

Dan Lok Success Story in Hindi

इस article में मैं आपको एक ऐसे आदमी की कहानी बताने जा रहा हूँ जिसने शायद ही अपने बचपन में कोई सुख देखे होंगें | इस आदमी का नाम है Dan Lok | Dan का जन्म Hong Kong में हुआ था | जब वो अपनी माँ के पेट में थे तब उन के पिता का affair चल रहा था | उस समय उनकी माँ ने उनके पिता से divorce लेने की और abortion कराने की सोची लेकिन करीबी लोगों के समझाने पर उन्होंने अपना मन बदल लिया और Dan को जन्म दिया | 14 साल बाद वो Dan ke पिता को divorce दे कर Canada चली गयीं | Dan भी 14 साल की उम्र में अपनी माँ के साथ Canada आ गए | जब वो अपने नए school गए तो काफी घबराये हुए थे | एक Asian होने के कारन उन को school में bully किया जाने लगा | वो school में किसी से बात भी नहीं करते थे और school ख़त्म होते ही सीधा घर भाग जाते थे | जब वो 16 साल के थे तो एक दिन ऐसा आया की उन की माँ के सारे पैसे ख़त्म हो गए और घर के हालात इतने ख़राब हो गए की खाने तक को कुछ नहीं बचा | भूख से परेशांन Dan दुकानों से free में expired सामान ले आते थे जिससे की वो अपना और अपनी माँ का पेट भर सकें | Dan ने परेशान होकर अपनी पढाई छोड़ के कुछ छोटा मोटा काम करने का decision लिया | उन्होंने gardening की, रोज़ सुबह newspapers बांटे, घर घर जा कर बर्तन तक साफ किये | Dan वो हर काम करने के लिए तैयार थे जो उन को पैसा कमा कर दे सके | वो दिन रात मेहनत करते रहे, उन का सिर्फ एक ही लक्ष्य था, खुदको और अपने परिवार को गरीबी से बहार निकालना 

उन्होंने कड़ी मेहनत की और उनके जीवन में एक time ऐसा आया जब वो एक महीने में 10 lakh रुपए कमा रहे थे | Dan अपने पिता से मिलने के लिए Hong Kong चले गए | उन के पिता के पास रहने के लिए कोई घर नहीं था | Dan अपने पिता को एक building के नीचे ले जा कर बोले, “Dad क्या आप वो window देख सकते हो?” उन के पिता ने हाँ कहा और Dan ने अपनी जेब से एक flat की चाबी निकाल कर अपने पिता के हाथो में रख दी | उस समय उन के पिता के आंसूं नहीं रुके | कुछ दिन बाद Dan एक business deal को पूरा करने के लिए वापस Canada चले गए | कुछ वक्त बाद उन्हें ये खबर मिली की उन के पिता को last stage cancer था और उन्हें hospital में admit कराया गया था | Dan ने अपनी business deal के पूरे होने के बाद अपने पिता से मिलने का फैसला किया | Dan को वो business deal तो मिल गयी लेकिन वो अपने पिता से आखिरी बार नहीं मिल पाए | Dan Lok आज एक बहुत बड़े businessman हैं aur एक motivational speaker भी हैं | उन के पास खुद के mansions हैं | उनके एक mansion की कीमत 150 crore रूपए है, उनके पास private jet है, luxury cars हैं aur एक loving family भी है |

Wisdom

Dan की life से हमें ये सीखने को मिलता है की अगर हमारे साथ कभी कुछ बुरा हो जाये तो उसके बारे में regret करने की बजाय हमें आगे बढ़ना चाहिए क्यूंकि अगर हम life में एक positive attitude रखेंगे तो हमारे साथ सब अच्छा ही होगा | अगर Dan की माँ उनके पिता को divorce नहीं देतीं और Dan को पैसों की कमी नहीं होती तो वो कभी business नहीं करते और आज इतने बड़े businessman नहीं बन पाते |

दूसरी चीज़ हमें ये सीखने को मिलती है की ज़िन्दगी में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए | Dan आज इसलिए इतने successful नहीं हैं क्योंकी वो दूसरों से ज़्यादा smart या talented हैं बल्कि इसलिए हैं क्योंकी उन्होंने कभी give up नहीं किया | इसीलिए life में गलतियां करो, अपनी गलतियो से सीखो पर कभी हार मत मनो और एक दिन आप अपन मंज़िल तक ज़रूर पहुँच जायेंगे |