The life story of Mark Cuban in Hindi

Mark Cuban एक tech entrepreneur हैं| उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है| वो एक middle class परिवार में जन्मे थे और एक below average student थे |

The life story of Mark Cuban in Hindi

Mark Cuban एक tech entrepreneur हैं| उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है| वो एक middle class परिवार में जन्मे थे और एक below average student थे |

Mark cuban कहते है की आप अपनी जिंदगी में सिर्फ एक चीज़ ही control कर सकते है और वो है आप के efforts.

एक दिन Mark ने newspaper में software salesperson का ad देखा, उस job के लिए interview दिया और उन्हें वो job मिल गयी| यही उन के जीवन का turning point था|

कुछ समय बाद mark को software salesman की जॉब से निकाल दिया गया और तब हताश होने की बजाय उन्होंने अपनी खुद की company खोलने का decision लिया | उन की पहली company का नाम था micro solutions | mark ने ये company 1990 में 42 करोड़ rupees में बेच दी | पर इतनी successful company बनाना इतना आसान नहीं था, उन्होंने अपने business को build करने के लिए 7 साल लगातार बिना किसी छुट्टी या break के अपने office में काम किया | उन के अनुसार successful होने का कोई shortcut नहीं है success का सिर्फ एक ही रास्ता है और वो है सही direction में hard work करना|

“Don’t start a company unless it’s an obsession and something you love. If you have an exit strategy, it’s not an obsession.”

Mark ने जब अपनी दूसरी company broadcast.com को साल 1999 में yahoo को 40 हज़ार करोड़ में बेचा तब उन्हें इस deal से 14 हज़ार करोड़ rupees का फायदा हुआ और उनका billionaire बनने का सपना पूरा हो गया लेकिन एक billionaire बनने के लिए उन्हें बहुत सारी मुशिकलों का सामना करना पड़ा | उनकी life में एक समय भी आया था जब वो फर्श पे सोते थे और छोटी मोटी jobs करते थे और जो कुछ पैसा उनको इन jobs से मिलता था वो उस पैसे को अपने business में invest कर देते थे| आज उन के पास आलीशान mansions है खुद का private jet है खुद का tv show है और खुद की basketball team भी है|

“If you’re prepared and you know what it takes, it’s not a risk. You just have to figure out how to get there. There is always a way to get there.”

Mark का मानना है की जब आप successful हो जाते हो तो दुनिया सिर्फ आप के luck की बात करती है पर आप के hardwork और dedication को कोई नहीं पूछता| लेकिन successful होने के लिए आप को lucky नहीं hardworking और dedicated होना जरुरी है |

Mark cuban की एक खास बात ये है की वो हमेशा successful लोगो की stories और books पढ़ते रहते है और उन की जिंदगी से सीखते रहते है | उनके मुताबिक ज़िन्दगी में आप जो चाहो वो achieve कर सकते हो बस आप रोज़ कुछ नया सीखते रहो और आगे बढ़ते रहो | 

One of the best advice from Mark Cuban -