6 qualities of successful entrepreneurs in Hindi

इस article में मैं आप को कुछ ऐसी qualities बताने जा रहा हूँ जो हर successful entrepreneur में होती हैं | Business चाहे online हो या offline, ये qualities एक ordinary entrepreneur ko extra-ordinary बनाती हैं |

6 qualities of successful entrepreneurs in Hindi

इस article में मैं आप को कुछ ऐसी qualities बताने जा रहा हूँ जो हर successful entrepreneur में होती हैं | Business चाहे online हो या offline, ये qualities एक ordinary entrepreneur ko extra-ordinary बनाती हैं |

First: Productive mindset

 

कोई भी successful entrepreneur genius नहीं, ‘productive’ होता है | एक successful entrepreneur अपने productive mindset, knowledge और practice से genius बनता है. Jack Ma; college में तीन बार fail ho गए थे लेकिन अपने productive mindset की बदौलत आज China के richest आदमी हैं |

इसलिए अगर आप ये सोच रहे हो की आप successful entrepreneur नहीं बन सकते क्यूंकि आप genius नहीं हो तो आप गलत हो | Creative बनो, productive बनो, extra efforts डालो; उसके बाद दुनिया आपको genius कहेगी |

Second: Experience rather than expertise

चाहे product presentation हो या फिर distribution, staff handling हो या marketing; successful entrepreneurs हर field में experienced होते हैं | वो engineers या doctors की तरह किसी एक field में expert नहीं बल्कि हर field में experienced होते हैं |

Jack ma अपने बच्चों को class का topper बनने की बजाये एक average student बनने की advice देते हैं क्योंकि एक average student के पास ही इतना time होता है की वो नयी चीज़ें try कर सकें और experienced बन सकें |

Third: Curious thinking

अगर जिंदगी में आप को दूसरों से कुछ अलग करना है तो आप का curious होना बहुत ज़रूरी है. Steve JobsAlbert Einstein, Elon musk ये सब बहुत curiously सोचते हैं. वो हर छोटी और बेतुकी चीज़ को जानने के लिए curious रहते हैं |

Fourth: Ability to Research

 

आपको क्या लगता है की research सिर्फ Scientists ही करते हैं? आपको ये जान कर हैरानी होगी की जितनी भी viral marketing techniques companies use करती हैं वो घंटों research करने के बाद ही develop होती हैं |

एक successful entrepreneur marketing करने से पहले human mind की psychology पर research करता है |

इस सदी के greatest entrepreneur Elon Musk ने अपनी company Spacex बनाने से पहले rockets के ऊपर depth में research की थी | Elon जब भी कुछ नया करते हैं तो वो सबसे पहले उस पर internet पे और किताबों में research करते हैं |

Fifth: Team management and leadership

Leadership का मतलब सिर्फ अपने team members को अच्छे followers बनाना नहीं, बल्कि हर एक team member को एक अच्छा leader बनाना होता है. एक successful entrepreneur अपने team members के साथ time spend करता है, उन्हें वो सब कुछ सिखाता है जो उसे आता है जिससे की उसके team members भी grow कर सकें |

Richard BransonJeff Bezos जैसे businessmen अपने employees के साथ time spend करते हैं. Richard और Jeff महीने में एक बार अपने call centers के employees तक के साथ एक meeting ज़रूर करते हैं.

Watch here a video on How to become a good leader. 

Sixth: Learning attitude, Quick analysis, and execution

Business में हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है | इसलिए एक entrepreneur में learning attitude ज़रूर होना चाहिए. बहुत सारे entrepreneurs सीखते तो बहुत कुछ हैं लेकिन अगले दिन या तो सीखा हुआ भूल जाते हैं या फिर कभी apply ही नहीं करते.

चाहे profit हो या loss एक successful entrepreneur कभी भी अफ़सोस नहीं करता बल्कि वो analysis करता है की की जो हुआ वो क्यों और किस वजह से हुआ. Loss को पूरी तरह से analyze करने के बाद वो उसे profit में convert करने के लिए efforts लगाता है. As a result, वो entrepreneur कामयाब भी होता है.

तो ये थीं कुछ qualities jo har successful entrepreneur में होती हैं. अगर आप भी एक successful entrepreneur बनना चाहते हो तो इन qualities को ज़रूर develop करो.

Stay Motivated