Tai Lopez success story in Hindi
Tai Lopez success story in Hindi
मैं आप को एक ऐसे businessman के बारे में बताने जा रहा हूँ जिस ने अपना बचपन अकेले एक vanity van में निकाला है | उन की माँ घर चलाने के लिए job करती थी और उनके dad drugs involvement के case में jail में थे | इस businessman का नाम है Tai Lopez | Tai एक बहुत गरीब परिवार में पले हैं | Tai से कोई दोस्ती करना पसंद नहीं करता था | जब वो 16 साल के थे तब उनके परिवार की ज़िम्मेदारी उनके कन्धों पर थी और उनकी जेब में सिर्फ 5 हज़ार रूपए थे | उस दिन tai ने खुद से एक वादा किया की वो इस तरह अपनी ज़िन्दगी नहीं जियेंगे |
Tai ने कुछ businesses करने की कोशिश की पर वो हर बार fail हो गए | उन को ये बात समझ आ गयी थी की जिंदगी बहुत मुश्किल है | Tai ने अपने दाद|जी को एक letter लिखा और उन से successful होने के लिए कुछ advice मांगी | Tai को दादाजी का reply आया | उन के दादाजी ने लिखा था की जिंदगी में successful होने का कोई secret formula नहीं है | दादाजी ने साफ साफ़ लिखा था की आज की दुनिया बहुत ही complicated है और तुम्हारे सारे सवालों के जवाब कोई एक आदमी नहीं दे सकता इसीलिए मेरी favorite 11 किताबें भेज रहा हूँ | इन books को पढ़ने से Tai में books पढ़ने की आदत बन गयी | Tai आज भी हर दिन एक नयी किताब पढ़ते है |
Tai अपने जवाब ढूँढ़ते ढूँढ़ते India आ गए | उन्होंने India में life के बारे में काफी कुछ सीखा | दो साल बाद वो वापिस अपने घर चले गए | उन्होंने newspaper में एक salesman का advertisement देखा और वो तुरंत उस job के लिए interview देने पहुंच गए | Tai को वो job मिल गयी | उन के boss ने उन्हें कुछ लोगो के phone numbers दिए और बोला की तुम जितनी sales निकालोगे तुम्हे मैं उतना ज़्यादा commission दूंगा | 6 महीने तक Tai ज़्यादा sales नहीं निकाल पाए लेकिन वो रुके नहीं, अपनी गलतियो से सीखते रहे | 6 महीनो के बाद वो 1 crore की deal crack करने लगे और सिर्फ 9 महीनों में 0 Rs. से 60 lakh Rs. per month earn करने लग गए | आज Tai 20 से भी जयादा businesses में investor partner aur advisor है | Tai lopez अपना खुद का online course भी बेचते हैं | उनके course की कीमत 2.5 लाख रूपए है और उन के course को 8 लाख से जयादा लोगो ने खरीद रखा है | उन के YouTube पे 12 लाख, Instagram पे 30 lakh और Facebook पे 70 lakh followers है | Tai एक television celebrity भी हैं और एक philanthropist भी हैं |
आज Tai बहुत सारे लोगो के लिए एक inspiration है | अब मैं आपको कुछ lessons बताने जा रहा हूँ जो आप उनकी ज़िन्दगी से सीख सकते हो |
1 आप जो कुछ भी करना चाहते हो उसे आज ही start कर दो |
Tai जब 16 साल के थे तब उन्होंने अपना पहला business start कर दिया था | उन के अंदर बचपन से ही कुछ करने की आग थी | ज़्यादातर लोग ये सोचते रहते है की मैं पहले बड़ा हो जाऊं, degree ले लू, थोड़े पैसे कमा लू, फिर अपने passion को follow करुगा | हम लोग perfect time और circumstances ढूँढ़ते रहते है और ज़िन्दगी भर ढूँढ़ते ही रह जाते हैं | आप अभी इसी समय वो सब कर सकते हो जो आप करना चाहते हो बस सोचने की बजाय actions लो |
2 सिर्फ पढ़ो मत सीखो और apply करो |
Tai का मानना है की life में successful होना है तो हमें अपनी knowledge को use करना और ideas को execute करना आना चाहिए | Tai daily एक book read करने की advice देते हैं लेकिन उन का कहना है की आप ने जो भी पढ़ा है उस को अगर आप practically apply नहीं कर सकते हो तो आप का पढ़ना बेकार है क्यूंकि अगर सिर्फ पढ़ने से ही success मिलती तो teachers दुनिया के सबसे successful इंसान होते |
3 successful लोगों की ज़िन्दगी से सीखते रहो |
Tai मानते है की अगर आपको successful होना है तो अपनी गलतियों से सीखो और अगर बहुत जल्दी successful होना है तो दुसरो की गलतियों से सीखो | For example: अगर आप investor बनना चाहते है तो Warren buffet को अपना mentor बना लो, उनकी books पढ़ो, उनके videos देखो, उनके लिखे articles पढ़ो और उनकी ज़िन्दगी से सीखो, अगर businessman बनना चाहते हो तो jeff bezos की ज़िन्दगी से सीखो | हर successful इंसान की ज़िन्दगी से कुछ सीखते रहो और आगे बढ़ते रहो | success जल्द ही आपको मिलेगी |
STAY MOTIVATED